बाइक के धक्के से 4 वर्षीय बालिका घायल, इलाज के लिए चकिया निजी चिकित्सालय में भर्ती
बाइक के धक्के से 4 वर्षीय बालिका घायल
इलाज के लिए चकिया निजी चिकित्सालय में भर्ती
चंदौली जिले के चकिया इलिया मार्ग पर सैदूपुर कस्बा में मंगलवार की पूर्वाहन अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से गुड़िया 4 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलावस्था में इलाज हेतु उसे चकिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
आपको बता दें कि खरौझा गांव निवासी जितेंद्र सैदूपुर बाजार की नियमित सफाई करता है। मंगलवार की सुबह भी अपनी बिटिया गुड़िया को साथ लेकर बाजार की सफाई करने आया था। इसी बीच नईबस्ती पड़रिया गांव निवासी सेराज नामक युवक ने अपनी बाइक से सड़क को पार कर रही गुड़िया को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिससे उसका बायां पैर फैक्चर हो गया है।
घटना के बाद कस्बावासियों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी उसके बाद चालक में घायल गुड़िया को इलाज हेतु चकिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।