चंदौली जिले में एक दिन 41 वारंटी गए जेल, जानिए किन थाने ने पकड़े सर्वाधिक वारंटी
पुलिस कप्तान का चला डंडा तो सुपर एक्टिव हुए थानेदार
एक दिन में 41 वारंटी हुए गिरफ्तार
बलुआ और बबुरी की पुलिस ने खूब लगायी दौड़
चंदौली जिले के पुलिस कप्तान ने एक ऐसा अभियान चलाया कि जिले के एक साथ 41 वारंटियों को सभी थानाक्षेत्रों से जेल भेजा गया। सर्वाधिक वारंटी बलुआ और बबुरी की पुलिस ने पकड़े हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनांक 13 अगस्त को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 41 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
थाना इलिया-
1- मन्ना कहार पुत्र राम सूरत निवासी ग्राम इमिलिया थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष मु0न0 3407/2014 सरकार बनाम मन्ना कहार धारा 379/411 भादवि चालानी थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली।
2- बिल्लर पुत्रगण स्व0 राम नंन्दन निवासी ग्राम बरियारपुर थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 58 वर्ष मु0न0- 674/07 सरकार बनाम चिल्लर धारा- 323/504 भादवि चालानी थाना शहाबगंज चन्दौली।
थाना बलुआ-
3- राजेन्द्र यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव नि0 ग्राम बड़गाव थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 - 848/17 धारा 427/506 भादिव ।
4- मंगल यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव नि0 ग्राम बड़गाव थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 43 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 - 848/17 धारा 427/506 भादिव ।
5- शम्भुनाथ यादव पुत्र होरीलाल नि0 महुअरकला थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 65 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 82/09 धारा 323/504/506/452 भादवि ।
6- कुन्जन चौरसिया पुत्र स्व0 रामदेव नि0 मथेला थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 65 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 955/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट ।
7- सोनू पुत्र मजहर नि0 ग्राम सुरतापुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 34 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 3258/17 धारा 147/148/323/504/506 भादवि।
8- कमलेशचौहान पुत्र स्व0 बलिराम चौहान नि0 बिशुनपुरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 48 वर्ष सम्बन्धित अ0सं0 110/08 धारा 323/504 भादवि0 ।
9- कमलेश यादव पुत्र स्व0 विश्वनाथ यादव नि0 मटियरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 47 वर्ष सम्बन्धित अ0सं0 50/10 धारा 323/504/506/427/336 भादवि।
थाना धीना-
10- प्रभु राजभर पुत्र अयोध्या राजभर निवासी ग्राम पिपरी थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्या0 सी0जे0एम0 चन्दौली मु0नं0 3284/04 अ0सं0 148/04 धारा 3/5ए/8गोवध निवारण अधि0 माननीय न्या0 चन्दौली
11- अखिलेश पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम बरली थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्या0ACJM(CD) मु0नं0 5984/20 मु0अ0सं0 58/20 धारा 323/325/504 भादवि।
12- झब्बू सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम जमुर्खा थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्या0ACJM(CD) मु0नं0 44/14 अ0सं0 406/15 धारा 147/323 भादवि।
थाना शहाबगंज-
13- अभियुक्त गुड्डू चौहान पुत्र छुन्नू चौहान निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली केस नं0(1) 100/99, सरकार बनाम कुसे बगै0 धारा 26 F.ACT व 251/99, सरकार बनाम मुन्ना बगै0 धारा 26 F.ACT थाना चकिया।
14- अभियुक्त श्याम जी पुत्र वकील निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली केस नं0 क्रमशः(1) 365/99 , सरकार बनाम श्याम जी धारा 26 F.ACT थाना चकिया।
15- अभियुक्त प्यारे पुत्र स्व0 सुमारु निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली केस नं0 क्रमशः(1) 289/99, सरकार बनाम प्यारे धारा 26 F.ACT थाना चकिया । (2) 251/99, सरकार बनाम मुन्ना धारा 26 F.ACT थाना चकिया।
थाना सैयदराजा-
16- किसुन पुत्र अवधू साव निवासी वार्ड नं 11 सुभाषनगर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 1577/2000, अ0सं0 74/1998 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सैयदराजा।
17- रमेश पुत्र रमाशंकर निवासी मुहम्मदपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 1992/2000 अ0सं0 7/2000 धारा 323,325,326,504,506 भा.द.वि.।
18- अरविन्द यादव पुत्र प्रभू यादव निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 332/06 अ0सं0 227ए/05 धारा 323,325,504 भा.द.वि.
19- उमेश पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम बरंगा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 1502/13 अ0सं0 64/1997 धारा 323,324,504 भा.द.वि.।
20- छत्ते पुत्र स्व0 मनोजहर हरिजन निवासी ग्राम नरहन थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 9633/17 अ0सं0 330/16 धारा 143,186,34 भा.द.वि.।
थाना चकिया-
21- सोहन पुत्र वंशु हरिजन निवासी ग्राम जगरिया थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 46 वर्ष सम्बन्धि
मु0नं0 799/94 धारा 392/307 भादवि थाना चकिया।
22- सिपाही पुत्र बल्ली निवासी ढोढनपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 59 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 582/86 धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया।
23- मुन्नी पुत्र स्व0 सोमारू निवासी ढोढनपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 60 वर्ष सम्बन्धित
मु0नं0 582/86 धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया।
24- हरिहर पुत्र स्व0 पौधारी निवासी ग्राम ढोढ़नपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष सम्बन्धित
मु0नं0 582/86 धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया।
25- स्वामी पुत्र सहदेव निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 46 वर्ष सम्बन्धित
मु0नं0 254/90 धारा 26 वन अधि0 व 329/511भादवि थाना चकिया।
थाना बबुरी -
26- अन्जु बियार पुत्र शिवधनी बियार निवासी ग्राम हटिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 नं0-184/97 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी।
27- शत्रुघन उर्फ घून पुत्र मुनीब विश्वकर्मा निवासी ग्राम हटिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 नं0-184/97 धारा 457/380 भादवि थाना बबुरी।
28- प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 शिवशंकर गुप्ता निवासी ग्राम डवक थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
मु0नं0-664/22 अ0स0 78/22 धारा 457/380/411/413/414 भादवि थाना बबुरी।
29- रामअनन्त पुत्र शंकर निवासी ग्राम बबुरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0-68/90 धारा 25 आयुध अधि0 थाना बबुरी
मु0नं0 179/1990 धारा 323/324 भादवि थाना बबुरी।
30- केदार पुत्र स्व0 शिव निवासी ग्राम भदौलिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 88/92 धारा 379 भादवि0 थाना बबुरी।
31- फौजदार पुत्र शिव निवासी ग्राम भदौलिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 88/92 धारा 379 भादवि0 थाना बबुरी।
32- श्यामा पुत्र श्रीनाथ निवासी ग्राम भदौलिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 88/92 धारा 379 भादवि0 थाना बबुरी।
33- धर्मेन्द्र पुत्र अवधनरायण उर्फ अवधु निवासी ग्राम भदौलिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 88/92 धारा 379 भादवि0 थाना बबुरी।
34- मोहन पुत्र मोलई निवासी ग्राम लठौरा थाना बबुरी जनपद चन्दौली
मु0नं0 680/1999 धारा 323/504/325 भादवि थाना बबुरी।
थाना अलीनगर-
35- एजाज अहमद पुत्र विकानू अली निवासी ग्राम चन्दरखा थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीव 50 वर्ष सम्बन्धित मु.नं. 68/2022 न्या0 स्पेशल जूडिशियल मजिस्ट्रेट मूसा खाँड़ बाँध प्रखण्ड वरूणापुरम सिंचाई कालोनी सिगरा वाराणसी
36- कन्हैया पुत्र कुबेर यादव निवासी ग्राम खजूर गाँव थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीव 50 वर्ष सम्बन्धित मु0नँ0 - 06002735/20 अ0सँ0 2/10धारा 323/504 भा.द.वि.
37- दूधनाथ पुत्र टिन्कू उर्फ टन्कू बिन्द निवासी रेमा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 55 वर्ष मु0न0 125/90 धारा 60 आबकारी एक्ट
38- वकील पुत्र रामजनम निवासी ग्राम ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीव 35 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0229/07 अ0सँ0 150/06 धारा 420/269/270
थाना मुगलसराय पुलिस-
39. बबलू पुत्र स्वर्गीय बड़कू निवासी वार्ड नंबर 12 नई बस्ती चंधासी मुगलसराय कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 552-2019 एससी एसटी एक्ट के साथ-साथ 323,325, 504 आईपीसी के तहत वांछित
40. वीरू माली पुत्र स्वर्गीय सियाराम माली निवासी चतुर्भुजपुर, मुगलसराय कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 496-2016 एनडीपीएस एक्ट में वांछित
41. रवि पुत्र स्वर्गीय मेंही लाल निवासी पूर्वी बाजार थाना मुगलसराय मुकदमा अपराध संख्या 14-2020 में दर्ज 135 विद्युत अधिनियम के मामले में वांछित।