मुंबई मेल के AC कोच से 42 लाख की ज्वेलरी चोरी, दर्ज हुआ मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने चलती ट्रेन से गहनों की चोरी का मुकदमा दर्जकर FIR की कापी संबंधित जीआरपी को प्रेषित कर दी। बताया जा रहा है कि हावड़ा से सीएसटी जा रही मुंबई मेल के एसी कोच से कोडरमा स्टेशन के समीप 42 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई है।
यह चोरी वाराणसी के व्यापारी का मुनीम से हुई है जो ज्वेलरी लेकर कोलकाता से.लौट रहा था। हालांकि पुलिस को मामले की पूरी कहानी संदिग्ध लग रही है, लेकिन जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दे रही है।
बताया जा रहा है कि वाराणसी सराय गोबर्धन चेतगंग निवासी ज्वेलरी की एजेंसी चलाते है। इनका लोहटिया निवासी मुनीम कृष्णा यादव कोलकाता के बड़ा बाजार से 41लाख 58 हजार 840 रुपये की ज्वेलरी लेकर वाराणसी के.लिए चला। मुनीम 12321 मुंबई मेल के बी 2 44 नंबर बर्थ पर सवार था।ट्रेन के कोडरमा पहुंचने के पूर्व ही मुनीम बैग छोड़कर शौचालय चला गया। लौटने पर ज्वेलरी भरा बैग गायब था।
चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की रिपोर्ट चार घंटे बाद गुरुवार की सुबह सवा आठ बजे पीडीडीयू स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर दर्ज कराई गई।
जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है।इसके बवाजूद चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित जीआरपी को प्रेषित कर दिया गया है।