पिकअप चालक से 45 हजार की छिनैती, भाग गए बदमाश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र मोहरगंज चौकी अन्तर्गत बैराठ गांव के नहर के पास दो मोटर साइकिल सवार युवकों ने भारत गैस की सप्लाई कर धानापुर वापस जा रहे पिकअप चालक से 45 हजार की छिनैती कर फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल देखा गया।
जानकारी के अनुसार भारत गैस एजेंसी धानापुर के पिकअप चालक राकेश कुमार चहनिया क्षेत्र में कई जगहों पर गैस की सप्लाई कर जैसे ही बैराठ नहर पर पहुंचा तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने चालक से पैसा छिन लिया और मौके से फरार हो गये।
जानकारी मिलने पर बलुआ थाना अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार यादव, सकलडीहा क्षेत्राधिकारी अवनीश चिकारा व चंदौली एडीसनल एसपी ने पहुंचकर पिकअप चालक को मोहरगंज चौकी पर लाकर पूछ-ताछ में लग गये।
वहीं बलुआ थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर का कहना है मामला संज्ञान में है, जिसकी जाँच चल रही है और कार्रवाई भी की जाएगी।