गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबारी निकला गैस एजेंसी का हाकर, 46 सिलेंडर जब्त

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक रिहायशी मकान में अफसरों ने छापेमारी करके 46 गैस सिलेंडरों को जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही साथ ही रिफिलिंग करने वाले दो उपकरण और एक ऑटो को सीज कर दिया गया। 

 

46 गैस सिलेंडरों को जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई 

रिफलिंग करने वाले आरोपी गोविंद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक रिहायशी मकान में अफसरों ने छापेमारी करके 46 गैस सिलेंडरों को जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही साथ ही रिफिलिंग करने वाले दो उपकरण और एक ऑटो को सीज कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौबे की तहरीर पर सदर कोतवाली में रिफलिंग करने वाले आरोपी गोविंद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी नगर के ही महावीर गैस एजेंसी का हाकर है, जो गैस सिलेंडरों की डोर टू डोर डिलीवरी करने का काम करता है।

 

आपको बता दें कि आप आपूर्ति विभाग की टीम ने चंदौली के पुरानी बाजार स्थित इंदिरा नगर में अनिल सेठ के मकान के सामने  छापेमारी की। यहां मौजूद गोविंद कुमार से अफसरों ने गैस सिलेंडर एकत्र करने के संबंध में पूछताछ की। साथ ही मकान में घुसकर निरीक्षण किया। जहां अवैध रूप से घरेलू उपयोग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले 46 सिलेंडर रखे हुए पाए गए। जिसमें 18 सिलेंडर एक मालवाहक आटो पर लदा था तथा शेष सिलेंडर मकान में बने कमरे में रखा गया था। 

 

पूछताछ के दौरान आरोपी गोविंद ने बताया कि लोगों को जरूरत पड़ने पर वह अपने घर से सिलेंडर आपूर्ति करता है। जिसके बदले निर्धारित मूल्य से 50 रुपये अतिरिक्त लेता है। इसपर अफसरों ने 46 सिलेंडर, दो रिफिलिंग उपकरण, 9 सील्डयुक्त ढक्कन और ऑटो को जब्त करके नगर के मेसर्स जसुरी इंडेन गैस सेंटर के संचालक को सुपुर्दगी में दे दिया। 

आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि नगर के गोविंद कुमार द्वारा अवैध रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके यहां से अवैध रूप में रखे गए 46 गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।