15 किग्रा चांदी की सिल्ली तथा एक कुंतल गांजा बरामद, पांच लोग हिरासत में
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के एसपी हेमंत कुटियाल ने शुक्रवार की देर शाम नौबतपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से 15 किग्रा चांदी की सिल्ली तथा एक यात्री बस से लगभग एक कुंतल गांजा बरामद किया है। वहीं पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सभी आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, कोतवाल संतोष राय के साथ नौबतपुर तिराहे पर बिहार की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान चार पहिया वाहन की जाँच में 16 चांदी की सिल्ली वजन लगभग 15 किलो बताया गया। पकड़े गये आरोपी रोहित कुमार, संतोष कुमार बिहार सासाराम से बनारस चांदी की सिल्ली ले जा रहे थे।
वहीं यात्री बस में तीन सूटकेस तथा एक बोरे में लगभग एक कुंतल गांजा पकड़ा गया। इसमें झारखंड चंपारण रुपईटांड निवासी मलख निषाद, राजेश पासवान तथा मंजूर अली को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को माल पहुंचाने का पांच हज़ार रुपये मिलना था। जबकि मुख्य आरोपी हरेन्द सिंह भागने में सफल रहा। हालांकि पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।