बाइक से गांजा तस्करी करने वाला गिरोह अरेस्ट, बिहार से लेकर आ रहे थे गांजा
 

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गैंग के सदस्यों ने बताया कि बरामद दोनों बोरी में रखा हुआ गांंजा उन लोगों का ही है, जिसे वह लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर खरीदते थे वह बेचते हैं।
 

चकिया कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों के बड़े गैंग का किया खुलासा

10 किलो 351 ग्राम गांजा हुआ बरामद

5 तस्करों को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों की बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शनिवार की रात छीत्तमपुर गांव के तिराहा के पास से 10 किलो 351 ग्राम गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। चकिया कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से तस्करों तथा अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर चकिया कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति की गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्करों का गिरोह दो बाइक से अवैध गांजा लेकर बिहार की ओर से आ रहा है, तथा वह छीत्तमपुर गांव के रास्ते जिले की सीमा में प्रवेश करने वाला है। जिस पर थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति अपनी गठित टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए छीत्तमपुर तिराहे के पास रास्ते की नाके बंदी कर दी जैसे ही दो बाइक सामने से आती दिखाई दी पुलिस ने बाइक को रोक दी जिस पर पांच लोग सवार थे। जब इनकी तलाशी लिया तो उनके पास  दो बोरे में पांच बंडल नाजायज गांजा, जिसका वजन 10 किलो 351 ग्राम पाया गया। जिस पर पुलिस ने गांजा के साथ बाइक को बरामद करते हुए पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

 रविवार को चकिया कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि गांजा तस्करी का धंधा करने वाले 5 तस्करों का बड़ा गैंग रहा है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गैंग के सदस्यों ने बताया कि बरामद दोनों बोरी में रखा हुआ गांंजा उन लोगों का ही है, जिसे वह लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर खरीदते थे वह बेचते हैं। उससे जो भी मुनाफा होता है उसे बराबर बराबर आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार घनश्याम और छोटू द्वारा बताया गया कि वह गांजा आसपास के गांवों से सस्ते दामों पर खरीद कर इकट्ठा करते हैं। और बाहर की पार्टी को तैयार कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेेचते व बेचवाते हैं अधिक लाभ कमाने व बड़े पैमाने पर खपत करने हेतु सोनू, आरिफ व हरिहर को बेचने के लिए दे देते हैं।

 गिरफ्तार सोनू कुमार ने बताया कि वह साथी घनश्याम से गांजा लेकर अलीगढ़ जा रहा था तो घनश्याम और छोटू राय उसे छोड़ने के लिए मुगलसराय स्टेशन जा रहे थे अलीगढ़ ले जाकर उसे पुड़िया बनाकर ऊंचे दामों पर बेेचते एवं बेेचवाते हैं और जो फायदा होता है उसको सभी लोग आपस में बराबर बांट लेते हैं तथा वह लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर घनश्याम से गांजा खरीद कर और आ जा रहे थे। मिर्जापुर जिला की अहरौरा  ले जाकर उसे पुड़िया बनाकर ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते हैं और जो फायदा होता है उसको ये लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं इसी से इन लोगों का जीवन यापन होता है।

  सीओ ने बताया कि घनश्याम राजभर तथा छोटू राय बिहार प्रांत के निवासी हैं। घनश्याम राजभर भगरना गांव का तथा छोटू राय भालूबुढन गांव का रहने वाला है। इसी प्रकार सोनू कुमार अलीगढ़ जिला के अकबराबाद थाना अंतर्गत धौरी गांव का निवासी है मोहम्मद आरिफ मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत बेलखरा श्रीरामपुर गांव का रहने वाला है। हरिहर यादव चकिया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर का निवासी है। गिरफ्तार सभी तस्करों को धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इनके पास से 10 किलो 351 का ग्राम नाजायज गांजा, दो अदद मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर एवं स्प्लेंडर प्लस व चार अदद मोबाइल बरामद हुई है।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अभिनव गुप्ता, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, कांस्टेबल प्रदीप यादव, रामकेश पाल, सविनय सिंह, रविंद्र कुमार रहे।