कार का शीशा तोड़कर 50 हजार ले उड़े लुटेरे, खोजबीन हुई शुरू
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह खड़ी लग्जरी गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें से बैग समेत ₹50 हजार की लूट कर चंपत हो जा रहे हैं। ताजा मामला मामला केजी नंदा हॉस्पिटल के सामने खड़ी सर्विस लेन पर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़कर लूट की गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए अपराधी की खोज में जुट गई है।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली के नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े खड़ी लग्जरी कार की शीशे तोड़कर फिल्मी स्टाइल में बैग समेत 50हजार की लूट कर भाग खड़े हुए । जब बिहार के लरमा गांव निवासी केजी नंदा हॉस्पिटल में अपने रिश्तेदार के मरीज देखने के बाद जब अपने गाड़ी के पास आया तो कार का शीशा टूटा देखकर अवाक रह गया और इसकी सूचना 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी। जब मौके पर डायल 100 पुलिस व कोतवाल अपने लाव लश्कर लेकर पहुंचकर तहकीकात में जुट गए।
इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह अपने वाराणसी घर पर काम कर रहे मजदूरों को पेमेंट देने के लिए ₹50हजार लेकर वाराणसी जा रहा था। रास्ते में उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर केजी नंदा हॉस्पिटल में इलाज हो रहा था इसे देखने के लिए हॉस्पिटल में गया था और वापस आने पर कार के शीशे तोड़कर बैग समेत ₹50,000 की लूट हो गई थी।
इस संबंध में चंदौली कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि कार के शीशा तोड़कर 50,000 सहित बैग गायब होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से छानबीन करने में पुलिस जुट गई है।