साइबर क्राइम का शिकार हुआ किसान, खाते से 50 हजार गायब

चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के भदखरी गांव का एक किसान को साइबर क्राइम का शिकार है। साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से 49 हजार 999 रुपये साफ कर दिए।
 

साइबर क्राइम का शिकार हुआ किसान

खाते से 50 हजार गायब

चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के भदखरी गांव का एक किसान को साइबर क्राइम का शिकार है। साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से 49 हजार 999 रुपये साफ कर दिए। पीड़ित किसान ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक से और साइबर सेल पर शिकायत दर्ज कराई है।


आप को बता दें कि गांव के निवासी किसान पवन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया है कि सैयदराजा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उसका खाता है जिसमें धान बिक्री का भी धन आया था। इसके बाद बिना जानकारी उसके बैंक अकाउंट से आठ फरवरी को 49 हजार 999 रुपये निकाल लिए गए हैं। पहले 42 हजार 999 और फिर दोबारा सात हजार रुपये उसके खाते से निकाले गए हैं। इसकी जानकारी उसे तब हुई जब वह अस्पताल में पैसा देने के लिए अपना फोन पे चेक किया।


खाते का बैलेंस देखते ही उसके होश उड़ गए। वह बैंक पहुंचा और शाखा प्रबंधक से सारी बात बताई। शाखा प्रबंधक ने उसका एटीएम लॉक कर उसे साइबर सेल में शिकायत करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। उसके बाद वह बुधवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिला और घटना की जानकारी दी और शातिर साइबर अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।