12 जानवरों के साथ 7 पशु तस्कर गिरफ्तार, पैदल ही तस्करी करने में माहिर हैं शातिर
 

शहाबगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब गुरुवार की भोर में बड़े पैमाने पर पशुओं को पैदल लेकर जा रहे पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।
 

कच्चे रास्तों से करते हैं पशु तस्करी

बार्डर पार करने के लिए इन रास्तों से जाते हैं बिहार

चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब गुरुवार की भोर में बड़े पैमाने पर पशुओं को पैदल लेकर जा रहे पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। पशुओं को मुक्त कराने के साथ ही सभी पशु तस्करों को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जेलभेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पशु तस्करी, अवैध शराब मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता  मिली जब 7 पशु तस्कर 12 गौवंशों को लेकर पैदल ही जेंगुरी नहर मोड़ के रास्ते बिहार लेकर जा रहे थे। सभी तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार तस्करों में शर्मा पुत्र स्व. रामू  (45 वर्ष) ग्राम गोरारी थाना बबुरी, रामा पुत्र जई पासवान (30 वर्ष) ग्राम टिर्रो, रिजवान पुत्र निसरुल (19 वर्ष) ग्राम टिर्रो, राजू प्रसाद पुत्र मुक्ति राम (29 वर्ष) ग्राम सवैया महलवार, मुन्ना पुत्र यासीन (47 वर्ष) ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज व सन्तोष कुमार पुत्र अर्जुन (19 वर्ष) ग्राम कांटा थाना सैयदराजा व राजकुमार पुत्र गज्जन (35 वर्ष) ग्राम खुरुहुजा थाना बबुरी के निवासी है। 

सभी को धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत जेलभेज दिया गया है। मामले में सीओ राजेश राय ने कहा कि सभी पशुतस्कर काफी दिनों से तस्करी के कार्य में लिप्त है। पकड़े जाने के डर से पैदल पशुओं को यूपी से बिहार लेकर जाते हैं। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आकाश त्रिपाठी, विजय बहादुर, श्यामान्द, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार, शब्बीर अहमद सहित आदि पुलिसकर्मी रहे।