चतुर्भुजपुर गांव में बच्चों के विवाद के बाद पत्थरबाजी, आधा दर्जन से अधिक घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में सोमवार को सायं काल बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले, जिसमें एक पक्ष से 4 लोग तथा दूसरे पक्ष से 3 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद तत्काल 112 नंबर की पुलिस व सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने लाकर तहरीर लेने के बाद मेडिकल कराने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना राजभर एवं उल्ला अंसारी के परिवार में बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुआ। वहीं एक पक्ष के द्वारा छत से पत्थर बरसाए जाने के कारण दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए। उसके बाद दूसरा पक्ष भी आक्रामक हो गया और दोनों पक्ष में खूनी जंग होगया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है।
इस सम्बंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह ने बताया कि चतुर्भुजपुर गांव में दो पक्षो में मारपीट हुई है और तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जा रही है।