जिलेभर में पकड़े गए 7 वारंटी, जानिए किस थाने से कौन गया जेल
 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानों के द्वारा ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी है कार्रवाई

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की पहल

हर रोज वारंटी भेजे जा रहे जेल

जानिए रविवार को कौन-कौन गया जेल

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान  3 सितंबर को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 7 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानों के द्वारा ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज दबोचे गए लोगों की जानकारी इस प्रकार है...

थाना बलुआ-
1.    महेन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी  सर्वनानन्दपुर  थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
2.    राजाबाबू पुत्र सभापति निवासी ग्राम रमौली  थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।

थाना मुगलसराय-
3.    अजीत यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी ग्राम सहजौर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4.    रामकृत यादव पुत्र स्व0 विक्रमादित्य निवासी सहजौर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

थाना सैयदराजा -
5.    द्वारिकानाथ विश्वकर्मा पुत्र रामनरायन विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं 9 आजाद नगर थाना व कस्बा सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

थाना- धीना
6.    रामभजन राम पुत्र स्व0 बाबूनन्दन राम ग्राम एकौनी थाना धीना चन्दौली
7.    अच्छेलाल गुप्ता पुत्र सम्पत गुप्ता निवासी कमालपुर थाना धीना चन्दौली