अलग-अलग थानों से कुल 81 लीटर देशी शराब बरामद, 4 महिला सहित 8 लोग गिरफ्तार 
 

लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत चंदौली पुलिस एक्शन मोड़ पर है । आज अलग-अलग थानो से कुल 81 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है जिसकी अनुमानीत कीमत लगभग 32000/-रूपया है ।
 

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत चंदौली पुलिस एक्शन मोड़ पर है । आज अलग-अलग थानो से कुल 81 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है जिसकी अनुमानीत कीमत लगभग 32000/-रूपया है । बरामद शराब के साथ 4 अभियुक्ता व 4 अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है ।


बताते चले कि डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को कुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ अभिसूचना संकलन व मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु की कार्यवाही हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । 


निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर चंदौली के निर्देशन क्षेत्राधिकारी सदर, नौगढ़, के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चंदौली, अलीनगर, चकरघट्टा, नौगढ़ व कन्दवा नेतृत्व में मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की बरामदगी कि गयी ।


बरामद अग्रेंजी व देशी शराब का विवरण- 


उप निरीक्षक सूरज सिह मय हमराह के शराब तस्कर अनिल कुमार उर्फ जंगली पुत्र स्व0 बसंत राय नि0 नवही  थाना व जिला चन्दौली को नवही भगवानपुर मार्ग 06 किमी पूर्व के पास से 09 ली0 अंग्रजी शराब के साथ एक अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ जंगली पुत्र स्व0 बसंत राय नि0 नवही  थाना व जिला चन्दौली को नवही भगवानपुर गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तरारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना नौगढ़-👇
उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव मय टीम  द्वारा ग्राम अमदहा बन्धा के पास से एक नफर अभियुक्त- कपिल देव यादव पुत्र कान्ता यादव नि0 बोदलपुर  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 29 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना अलीनगर-👇
अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.05.2024 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर पहले ही समय करीब 10.50 बजे चेकिंग के दौरान हाथ में झोला लिये हुए कुल 04 महिला शराब तस्करों को कुल चार झोलों में लिये 180 पाउच देशी शराब(प्रति पाउच 200 मि0ली – कुल 36 लीटर देशी शराब ) के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 93/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तागण – 


1.    बसन्ती देवी पत्नी स्व0 जंगली निवासिनी मणिनगर थाना डिहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 50 वर्ष 
2.    आशा देवी पत्नी स्व0 रामचन्द्र निवासिनी मणिनगर थाना डिहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 45 वर्ष 
3.    सुनीता कुमारी पत्नी मुकेश कुमार निवासिनी मणिनगर थाना डिहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 25 वर्ष 
4.    शोभा कुमारी पुत्री सुख्खन निवासिनी मणिनगर थाना डिहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 22 वर्ष 


थाना चकरघट्टा

चकरघट्टा पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर खास  की सूचना पर चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा भैसोडा मोड  बहद ग्राम भैसोडा  से 01 व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक के गैलन में 15 लीटर नाजायज कच्ची शराब ले जाते हुये नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का   नाम  पता पूछने पर अभियुक्त अपना  नाम रमेश चौहान पुत्र हरगुन निवासी ग्रा0 परसिया थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली उम्र 34 वर्ष बताया उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -31/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चौहान उपरोक्त के विरूद्ध  अभियोग पंजीकृत कर  वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


थाना कन्दवा


थाना कन्दवा द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर अदसड प्रवेश गेट के पास से 01 अभियुक्त पप्पू कुमार पुत्र गौरी शंकर चौधरी निवासी ग्राम धनरही थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार को एक झोलें में कुल 55 पाउच ब्ल्यू लाइम देशी शराब (प्रत्येक शीशी 200 ml, कुल 11 लीटर अवैध देशी शराब)  के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को उ0प्र0 से खरीदकर बिहार ले जाकर ऊंचे दाम में विक्रय कर लाभ अर्जित करते है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-21/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।