चकिया पुलिस ने दबोचे छींटाकसी और छेड़खानी करने वाले दो मनचले, जानिए इनके नाम
एंटी रोमियो अभियान भी तेजी से शुरू हो गया है
कालेज खुलने के बाद मनचलों पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू
चंदौली जिले अब एंटी रोमियो अभियान भी तेजी से शुरू हो गया है। स्कूल कालेज खुलने के बाद मनचलों पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद चकिया कोतवाली इलाके में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर लड़कियों और महिलाओं को देखकर अश्लील गाना गाने वाले और छींटाकशी करने वाले दो अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। चकिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीषमपुर चौक और चकिया स्थित काली माता मंदिर परिसर से आज दो मनचलों और छींटाकसी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के नाम क्रमशः आमिर पुत्र कयामुद्दीन, निवासी भीषमपुर थाना चकिया और दूसरे का नाम अजय बियार पुत्र राम सकल बियार, निवासी नौडीहा शेरवा, जनपद मिर्जापुर बताया जा रहा है।
इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, श्रीमती गुड़िया यादव, प्रशांत कुमार सैनी, तथा कांस्टेबल शंभू नाथ निषाद, रितेश यादव, रीमा भारती, खुशबू सिद्धार्थ, सोनम शामिल थे।