अलीनगर पुलिस ने दबोचे 6 शातिर पशु तस्कर, असलहों व कारतूस के साथ 79 जानवर भी बरामद
पशु तस्करी में शामिल 3 स्थानीय युवकों के साथ कुल 6 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 4 वाहनों में से 77 जिंदा और 2 मृत जानवरों को बरामद करते हुए पशु तस्करी में शामिल 3 स्थानीय युवकों के साथ कुल 6 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आधे दर्जन अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
चंदौली पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में पशु तस्करों के खिलाफ अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की जा रही चेकिंग और निगरानी के दौरान मुखबिर की सूचना पर चंदौली पुलिस को आधा दर्जन पुलिस पशु तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है और इनके पास से अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद हुए थे।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि मुखबिर की सूचना पर बनारस की ओर से आ रहे गाड़ियों की चेकिंग की गई तो मोटरसाइकिल सवार रेकी करते हुए गाड़ियों को बिहार की ओर जाने वाले वाले पशु तस्करों के साथ-साथ दो ट्रकों और एक कंटेनर व एक टाटा 407 पर वध के बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे कुल 77 जिंदा और 2 मृत जानवरों को बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों को मोटरसाइकिल सवार दो पशु तस्कर आगे आगे चलकर चंदौली जिले की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनको रेवसां गांव के पास हाईवे पर रोक कर गिरफ्तार करने की कोशिश की तो इस दौरान मोटरसाइकिल और कंटेनर पर सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा और इस दौरान उसने पुलिस पर फायर भी किया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाकी पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी तलाशी पर इनके पास से 6 तमंचे और कई जिंदा कारतूस व खोखे भी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में से दो तस्कर चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक पशु तस्कर अलीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं एक-एक पशु तस्कर चंदौली जिले के पड़ोसी जिले जौनपुर, वाराणसी और गाजीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में ओमकार यादव, राजू यादव और शैलेंद्र यादव चंदौली जिले के निवासी हैं जबकि गिरीश सिंह, मनोज यादव और हरगोविंद यह चंदौली के पड़ोसी जिले के रहने वाले हैं। बरामद की गई गाड़ियों में दो ट्रक और एक डीसीएम, एक कंटेनर तथा एक मोटरसाइकिल शामिल है। इसके साथ चार गाड़ियों से 77 जिंदा जानवर और दो मृत जानवर बरामद हुए हैं।