अलीनगर पुलिस ने सलमान को किया गिरफ्तार, जानवरों से भरा ट्रक बरामद
 

अलीनगर पुलिस द्वारा गौ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही के क्रम में एक ट्रक से 15 राशि गोवंश जिंदा व 1 राशि गोवंश मृत 1 अदद तमंचा 12  बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर का बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
 

अलीनगर पुलिस ने सलमान को किया गिरफ्तार

जानवरों से भरा ट्रक बरामद
 

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस द्वारा गौ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही के क्रम में एक ट्रक से 15 राशि गोवंश जिंदा व 1 राशि गोवंश मृत 1 अदद तमंचा 12  बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर का बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गणों द्वारा गोवंश को वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाते समय एक अभियुक्त को ट्रक समेत 15 राशि गोवंश जिंदा व 1 राशि गोवंश मृत 1 अदद तमंचा 12  बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर का बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।


इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 65 /2022  धारा 3/5ए/5b/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान व मुकदमा अपराध संख्या 66 /22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सलमान पुत्र जाफीर निवासी रहिमपुर मुलानी थाना करारी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया है ।जिसके कब्जे से एक ट्रक से गोवंश को बरामद किया गया है। साथ ही अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है ।


अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों के द्वारा गोवंश को वाहन में लाद कर तस्करी के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है और उनको अच्छे दामों पर बेच दिया जाता है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, कांस्टेबल सुनील सिंह, कांस्टेबल सुमित सिंह सम्मिलित रहे।