परिवार की किचकिच से तंग आकर अनीता ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए गयी लाश
3 बच्चों के सिर से उठा मां का साया
डेढ़गांवा के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर कर ली आत्महत्या
परिवार वाले नहीं चाहते कोई कार्रवाई
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव निवासी एक 26 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह से होकर शुक्रवार की ओर में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए धीना थाने के थाना अध्यक्ष विपिन सिंह का कहना है कि मायके और ससुराल वाले दोनों ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि वह एक दूसरे के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना चाह रहे हैं और आपस में सुलह समझौता कर लिया है।
बताया जा रहा है कि धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव निवासी रामप्रसाद बिंद की 26 वर्षीय पत्नी अनीता बिंद ने परिवार वालों से आजिज आकर आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उसके परिवार में आए दिन किचकिच होती रहती थी, जिसके चलते शुक्रवार की सुबह डेढ़गांवा के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर उसने आत्महत्या कर ली।
अनीता के तीन बच्चे हैं। बच्चों में पिंकी (7 वर्ष), निशा (4 वर्ष) व गोलू (डेढ़ वर्ष) के सिर से मां का साया उठ गया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचित किया और मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही ना करने की बात कहते हुए पुलिस से अपनी राय जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।