लंबे समय से वांछित को मुगलसराय पुलिस ने दबोचा, पड़ाव से हुयी गिरफ्तारी

पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना अरविंद शिवहरे पुत्र कामता प्रसाद बताया। वह हमीरपुर जिले के थाना बीवार का रहने वाला है और पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने थाने में दर्ज एक पुराने मामले में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है और उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

 बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 260/2022 की धारा 306 आईपीसी में वांछित एक अभियुक्त को पड़ाव के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसे बुधवार को दोपहर 12:30 बजे के आसपास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना अरविंद शिवहरे पुत्र कामता प्रसाद बताया। वह हमीरपुर जिले के थाना बीवार का रहने वाला है और पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

 इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक जलीलपुर पुलिस चौकी दिलीप कुमार श्रीवास्तव तथा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह शामिल थे।