अलीनगर थाने पर शातिर अपराधी आशीष विश्वकर्मा ने किया आत्मसमर्पण, 25 हजार का था इनामिया

चंदौली जिले में 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटरे ने थाने में आत्मसमर्पण किया है । 

 
आशीष विश्वकर्मा ने किया आत्मसमर्पण
25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित 

चंदौली जिले में 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटरे ने थाने में आत्मसमर्पण किया है । 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाई एवं गिरफ्तारी हेतु दी जा रही दबिश के भय से दिनांक 17/03/2022 को थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली अन्तर्गत कैलाशपुरी शिवमन्दिर के पास महिला के गले से सोने का चैन छीनकर फरार होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 84/22 धारा 392 IPC एवं दिनांक 31/03/2022 की रात्रि को थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कारित करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 66/22 धारा 392 IPC का 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटेरा आशीष विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा निवासी परसिया थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर द्वारा आज सुबह थाना अलीनगर पर अपने किए अपराधों के प्रति मांफी मांगते हुए आत्मसमर्पण किया गया।

<a href=https://youtube.com/embed/0fKM4UMr6D4?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0fKM4UMr6D4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आप को बता दें कि इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना अलीनगर द्वारा प्रचलित है।