बबुरी पुलिस ने दबोचे दो अर्न्तराज्यीय शातिर पशु तस्कर, 8 जानवर भी बरामद
चन्दौली जिले की बबुरी थाना पुलिस के द्वारा 2 अर्न्तराज्यीय शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक अदद पिकप वाहन में सवार 8 जानवरों को बरामद करते हुए साथ में दो धारदार चापड़ भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात पशु तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबीर खास से मिली सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की पिकप को मिर्जापुर की तरफ से बनौली चट्टी होते हुए इलिया के रास्ते पर जाते समय पकड़ा गया। यह जानवर बिहार होते हुए वध के लिए पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी बनौली चट्टी कालीजी मन्दिर के पास की गयी है। पुलिस वालों को देखकर पशु तस्करा गाड़ी तेजी से चलाकर भागना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि इस दौरान दो तस्कर पकड़े गए जबकि इनका एक साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये अभियुक्तों में एक बिहार व दूसरा वाराणसी जिले का रहने वाला है। बिहार के रहने वाले पशु तस्कर का नाम सिंगासन बिन्द और बनारस के रहने वाले तस्कर का नाम संजय गुप्ता है। दोनों के पास से एक-एक धारदार चापड़ भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल गोवंशों का वध करने हेतु किया जाता है। सभी तस्करों के खिलाफ बनारस व चंदौली जिले में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, सिपाही अखिलेश सिंह, सुनिल कुमार समेत अन्य शामिल थे।