बबुरी पुलिस को देख भागे पशु तस्कर, बोलेरो में बरामद हुए कई जानवर
 

बोलेरो पिकप की तलाशी में  फरार हो गए पिकप पर 6 जिंदा गौवंश बरामद हुए वहीं गाड़ी में 2 मृत गाय भी बरामद हुई है।
 

चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से जानवर बरामद हुए, जबकि पुलिस को देखकर गाड़ी को छोड़कर पशु तस्कर भाग गए हैं।

बबुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा इलाके में की जा रही चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो पिकप से कई जानवरों को बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोदोचक गांव की तरफ से आ रही गाड़ी को रोकने की तैयारी थी तभी पुलिस की चेकिंग देखकर गौ तस्कर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। 

इस दौरान बोलेरो पिकप की तलाशी में  फरार हो गए पिकप पर 6 जिंदा गौवंश बरामद हुए वहीं गाड़ी में 2 मृत गाय भी बरामद हुई है। इनको बरामद करने वाली टीम में बबुरी थाना प्रभारी अतुल कुमार, अवधेश नारायण, श्री राम दुबे, घनश्याम तिवारी, गौरव यादव आदि लोग शामिल थे।