बबुरी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, ऐसा है इन पर आरोप
 

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है । 
 

बबुरी पुलिस टीम द्वारा एक अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार

एक वांछित अभियुक्त की भी हुई गिरफ्तारी

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है । इसके साथ ही बबुरी पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामजियावन पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी ग्राम हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी जनपद चंदौली को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपना जीवन यापन करने के लिए घूम घूम कर गांजा बेचने का कार्य करता है । अभियुक्त रामजीयावन के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 36/22 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की गई।

वहीं दूसरी घटना में बबुरी पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त बृजेश मौर्य पुत्र राम प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम परनपुरा थाना बबुरी जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 173/21धारा 323, 504, 506, 308 भारतीय दंड विधान का अभियोग  पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बबुरी थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उप निरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव सम्मिलित रहे।