ननिहाल में आए बैजनाथ ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान, मचा कोहराम
ननिहाल में आए बैजनाथ ने कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान
परिवार में मचा है कोहराम
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत कुसहीं गांव में बैजनाथ मिश्रा 20 वर्ष नामक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी। युवक को कुएं में कुदते आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना शिकारगंज पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची शिकारगंज तथा चकिया कोतवाली की पुलिस ने युवक को कुएं से बाहर निकलवाया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर युवक के मरने की सूचना मिलते ही कुसहीं गांव स्थित उसके ननिहाल में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गंज बसनी गांव निवासी बैजनाथ मिश्रा उर्फ बैजू पिछले दिनों अपने ननिहाल चकिया कोतवाली क्षेत्र के कुसहीं गांव आया हुआ था आज शाम 5 के लगभग बैजनाथ को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा फटकारा, जिस पर नाराज होकर गुस्से में वह गांव के बाहर स्थित कुएं पर पहुंचा और उसमें कूद गया। युवक को कुएं में कूद के देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया मगर तब तक वह कुएं में कूद चुका था।
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने शिकारगंज पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी और युवक को निकालने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच शिकारगंज पुलिस चौकी तथा चकिया कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गए और काफी प्रयास के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर युवक के मौत की सूचना मिलते ही कुसहीं गांव में स्थित उसके ननिहाल में कोहराम मच गया। और रोते बिलखते परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए उधर चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि सोमवार को युवक की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली के लिए भेजी जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।