बलुआ पुलिस ने विशाल कुमार को भेजा जेल, पिकअप वाहन सहित कई गोवंश बरामद
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए
चालक के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है
चंदौली जिले के बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा विशाल कुमार रावत S/O स्वर्गीय बेदीलाल रावत R/ओ ग्राम चक कस्बा थाना मडियाहू जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है । चालक के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 80/2022 धारा 3/5ए /5बी /8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पिकअप वाहन MTACT से 9 गोवंश को बरामद किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक से शिवमणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अवध बिहारी यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौर्य, कांस्टेबल देवी प्रसाद सम्मिलित रहे।