मूर्ति विसर्जन के दौरान सीओ साहब के कार्यालय के पास पथराव, पुलिस कर रही बवालियों की तलाश
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर सीओ कार्यालय के समीप मूर्ति विसर्जन के लिए निकले जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते वहां मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी।
Sep 3, 2022, 08:33 IST
चंदौली जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर सीओ कार्यालय के समीप मूर्ति विसर्जन के लिए निकले जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते वहां मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी। घटना में तीन लोग घायल हो गए। वहीं ऑटो समेत तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों ने जब बवाल की सूचना पुलिस को दी तो तत्काल सूचना मिलते ही दो थानों की फोर्स समेत पुलिस के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश करने लगे।
मामले में एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले में माहौल बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।