मटकुट्टा गांव के पास ट्रेन से गिरकर भोला की मौत, मामा को पहुंचा कर लौट रहा था घर
मोबाइल छिनैती की होती रही चर्चा
इसकी वजह से भी हो सकती है ट्रेन से गिरने से भोला की मौत
पोस्टमार्टम के लिए गयी लाश
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रवि नगर निवासी भैया लाल जायसवाल का 22 वर्षीय बेटा भोला अपने छोटे भाई राजेश जायसवाल के साथ डेहरी गया था। वहां वह अपने मामा को छोड़कर गुरुवार को वापस मुगलसराय के लिए लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन मटकुट्टा गांव के समीप पहुंची तो भोला ने अपने छोटे भाई राजेश से गेट पर जाने की बात कही और गेट के पास गया। इसी दौरान वह किसी तरह से ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके गिरते ही पूरी बोगी में शोर-शराबा मच गया।
खबर सुनते ही छोटा भाई दौड़ कर गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। छोटे भाई की सूचना पर घटनास्थल पर उसके परिवार के लोग भी पहुंचे। मौके पर पहुंचे पिता भैया लाल व माता लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऐसी भी रही चर्चा
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि भोला गेट पर मोबाइल द्वारा किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल छिनैती के चक्कर में वह नीचे गिर पड़ा है, जिसकी वजह से मौत हुई है। ऐसा भी कहा जाता है कि मटकुट्टा रेलवे गेट के पास अक्सर मोबाइल और अन्य चीजों की छिनैती की घटनाएं होती हैं। ऐसी जगहों पर आए दिन लोगों के शव भी मिलते हैं। पुलिस के द्वारा ऐसी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।