धीना इलाके में पकड़े गए 4 बड़े बिजली चोर, मुकदमा हुआ दर्ज, काटा गए कनेक्शन

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के सिकठा गांव में गुरुवार को विजिलेंस टीम व बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर चोरी से बिजली उपभोग करने पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
 

बिजली उपभोग करने पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया

कार्रवाही से बिजली चोरी करने व कटियामारों में खलबली मची


चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के सिकठा गांव में गुरुवार को विजिलेंस टीम व बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर चोरी से बिजली उपभोग करने पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। अभियान में एक आटा फैक्ट्री व तीन मुर्गी फार्म स्वामी सहित चार लोग शामिल रहे। मौके पर बिजली बिल बकायेदार में एक व्यक्ति का बिजली विच्छेदन किया गया।विभाग की कार्रवाही से बिजली चोरी करने व कटियामारों में खलबली मची रही है।

बिजली विभाग इन दिनों विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत गांव गांव व बाजार में जांच अभियान किया जा रहा है, ताकि कटियामारो व अवैध बिजली चोरी करने वालों पर लगाम कसा जा सके। गुरुवार को बिजली विभाग व विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सिकठा गांव में जांच पड़ताल किया। इसमें मौके से आटा फैक्ट्री पर 58 हार्सपावर, 3 मुर्गी फार्म पर अलग अलग 6 हार्सपावर की बिजली  चोरी करने पर 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया गया। 

वहीं  बिजली बिल बकायेदार का बिजली बिच्छेदन कर 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर विभाग अगली कार्रवाही में जुट गई। विजिलेंस विभाग व बिजली टीम की संयुक्त टीम की कार्रवाही से अवैध बिजली उपभोग करने वालों में खलबली मची रही।

इस सम्बंध में एसडीओ जनमेजय साहू ने कहा कि अवैध बिजली चोरी करने वालों व बकाया बिजली बिल बकायेदारों पर कार्रवाही की जा रही है। इस मौके पर विजिलेंस प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, विजिलेंस एसडीओ एसपी पटेल, एसडीओ जनमेजय साहू, विजिलेंस अवर अभियंता केके मौर्य, अवर अभियंता अजय कुमार, कमलेश कुमार, सिंटू आदि रहे।