ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार गोविंद की मौत
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप गोविंद रविवार की रात में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया। घटना से गांव मे गाँव मे कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
बताते चलें कि कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव निवासी गोविन्द 25 वर्ष रविवार की रात किसी कार्यवश रेवसा गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के मौजूद लोगो द्वारा घटनास्थल पर जुट गए। लोगों तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वही घायल को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आप को बता दें कि इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गोविन्द तीन भाईयों में सबसे छोटा था। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जिविकोपार्जन करता था। उसकी मौत पर माता पिता व भाइयो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।