मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, असलहे के साथ पुलिस ने दबोचा
दोनो चोरों को पुलिस ने भेजा जेल
दुलहीपुर के चांदनी मार्केट से किए गए गिरफ्तार
मोहम्मदपुर के रहने वाले हैं दोनों चोर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दुलहीपुर की चांदनी मार्केट के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बीती रात यह चोर असलहा लेकर चोरी की योजना बना रहे थे। उसके पहले पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरफान और अब्दुल रहीम नाम के दोनों चोर मुगलसराय कोतवाली इलाके के मोहम्मदपुर गांव के पास के रहने वाले हैं। इन दोनों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद इनको संबंधित धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इनके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के साथ दुलहीपुर चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन, उप निरीक्षक आफताब के साथ हेड कांस्टेबल विजय कुमार व फरहान आलम शामिल थे।