एकबार फिर से गरमा रहा है मामला, मुगलसराय के बाद सकलडीहा से जुड़े कनेक्शन
चंदौली जिले के तार दिल्ली के एक बड़े मामले से जुड़े हैं। सकलडीहा तहसील परिसर में गुरुवार दिन में सीबीआई टीम आ धमकी थी। उसने क्षेत्र के स्कूल संचालक व उसके पुत्र के संबंध में तथ्य जुटाने का काम किया। वह दिल्ली में पोर्न फिल्मों के निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुयी है, जिसका कनेक्शन यहां से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उसने टिमिलपुर गांव में आरोपित अजय के घर छापेमारी की गयी थी।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में टिमिलपुर गांव निवासी कामता प्रसाद का छोटा पुत्र अजय दो माह से दिल्ली में किसी साइबर कैफे में काम कर रहा था। आरोप है कि वह साइबर कैफे संचालक के साथ मिलकर पोर्न फिल्में बनाने के कारोबार में शामिल था।
इस मामले से जुड़े होने की जानकारी होने पर सीबीआई टीम ने साइबर कैफे संचालक व अजय को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की छापेमारी में उसने अजय के घर से मोबाइल फोन व लैपटॉप जब्त कर लिया। पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम गुरुवार की दोपहर सकलडीहा तहसील में एसडीएम से मिलने पहुंची लेकिन उनके मौजूद न रहने के कारण कर्मचारियों से जानकारी लेकर टीम रवाना हो गई।
इस मामले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाट नंबर दो स्थित एक पेंटर के घर आठ माह पूर्व दिल्ली व लखनऊ की सीबीआई टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान पेंटर पुत्र व घर के अन्य सभी सदस्यों की मोबाइल सीबीआई की टीम ने घंटों जांच पड़ताल किया। इसके अलावा घर में स्थित अन्य सामानों की तलाशी ली। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम जिस युवक की तलाश में पहुंची थी। वह घर की रंगाई पोताई के साथ ही टेलरिंग का काम करता है। हालांकि सीबीआई की टीम जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गई। बताया जा रहा था कि सीबीआई की टीम पोर्न फिल्म निर्माण में शामिल होने के अंदेशा पर ही छापेमारी की थी। हालांकि इसके बाद युवक से किसी प्रकार पूछताछ नहीं हुयी है।