चुनावी ड्यूटी के लिए भेजे गए CRPF जवान अजीत यादव की मौत, परिजनों में मातम

विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात चंदौली जिले के एक सीआरपीएफ जवान की सुबह चलते समय अचानक गिरने से मौत हो गई है।
 

चुनावी ड्यूटी के लिए भेजे गए CRPF जवान अजीत यादव की मौत

परिजनों में मातम

विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात चंदौली जिले के एक सीआरपीएफ जवान की सुबह चलते समय अचानक गिरने से मौत हो गई है। चंदौली जिले के इस जवान की मौत से पूरे परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा है।

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के सेवखर कला गांव के रहने वाले 32 वर्षीय अजीत यादव सीआरपीएफ अलीगढ़ में तैनात थे। चुनाव ड्यूटी के लिए उन्हें शाहजहांपुर में बटालियन के साथ भेजा गया था। शनिवार को सुबह टहलते समय अचानक वह अचेत होकर गिर गये, जहां पर आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके बाद शाहजहांपुर में जवान के शव को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद घर के लिए रवाना कर दिया गया है। अजीत यादव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अजीत यादव का विवाह 5 वर्ष पूर्व मचिया गांव के स्वर्गीय लालता प्रसाद यादव की पुत्री उमा से हुआ था।

अभी तक जवान का डेढ़ वर्षीय पुत्र कनिष्क है, जो अपनी दादी मां और घर परिवार के लोगों को रोते बिलखते देखकर छटपटा रहा था। पत्नी बार-बार बेटे को सेना का अफसर बनाने की बात कहते हुए बेहोश होती जा रही थी।