चकरघट्टा पुलिस ने धीरज सिंह को दबोचा, ऐसे शातिर गिरोह का है खास मेंबर
चंदौली जिले की थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, नम्बर प्लेट व अन्य दस्तावेजों के आधार पर ट्रांसपोर्ट से ट्रक पर सामान लादकर रास्ते में ही बिक्री करने का खेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद उसी मामले में शामिल एक और अभियुक्त को बाइक व अन्य दस्तावेजों के साथ धर दबोचा है।
चकरघट्टा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को 11.40 बजे अमरा भगवती मन्दिर के पास से कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस, नम्बर प्लेट व अन्य दस्तावेजों के आधार पर ट्रांसपोर्ट से ट्रक पर सामान लादकर रास्ते में ही बिक्री कर देने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्तों के सम्बन्ध में थाना चकरघट्टा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 41/22 धारा 407/419/420/467/468/471/411/120B भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धीरज कुमार सिंह पुत्र हरिनाम सिंह अपनी मोटर साइकिल के साथ खड़ा किसी का इंतजार कर रहा। इसी दौरान उसको हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद फर्जी डी.एल. व सामान बिक्री के हिस्से का बचा रुपया व मोबाइल बरामद हुआ।
इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पता चला कि यह बिहार के सारण जिले का रहने वाला धीरज कुमार सिंह पुत्र हरिनाम सिंह है, जो फिलहाल पटना में रहकर इस धंधे को अंजाम देता था।
इसके पास से की गयी बरामदगी में एक मोटर साइकिल, एक हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन के साथ साथ कूट रचित ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज के साथ साथ संजय यादव व घनश्याम वर्मा शामिल थे।