बिहार से गांजा लाकर चकिया इलाके में बेचता था उपेन्द्र, पुलिस ने दबोचा
 

इस तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के मोहम्मदपुर निवासी उपेंद्र राम के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्कर की बाइक जब्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
 

उचेहरा नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया शातिर

5 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद

भभुआ जिले के चैनपुर इलाके का रहने वाला है तस्कर

 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के उचेहरा नहर पुलिया के पास से एक शातिर तस्कर को पकड़कर उसके पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। यह गांजा तस्कर बिहार से गांजा की खेप लाकर चंदौली जिले के कई इलाकों में सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के बाद उसका चालान कर जेल भेज दिया है।


चकिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर गांजा की खेप लेकर उचेहरा नहर पुलिया से होते हुए कहीं जाने वाला है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और नहर पुलिया के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाइक बाइक से एक व्यक्ति आता दिखा। रोककर तलाशी ली उसके पास से थैले में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।

इस तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के मोहम्मदपुर निवासी उपेंद्र राम के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्कर की बाइक जब्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।