चकिया कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, सोनी की हत्या में 3 लोग थे शामिल
 

इस पर कोतवाली पुलिस ने गुड्डू की तहरीर पर धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव निवासी बुआ तेतरा उसके पुत्र सुकेश और सुकेश की पत्नी मनीषा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम दर्ज कर लिया। 
 

हेतिमपुर गांव के पथरौलिया बस्ती में मिली थी लाश

पहले की सोनी की गला घोट कर हत्या

बाद में लटका दी लाश 



चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के पथरौलिया बस्ती निवासिनी विवाहिता सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारणों का खुलासा कोतवाली पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के अनुसार सोनी की गला घोट कर हत्या की गई थी। शव को फंदा से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया था।

चकिया कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति गुड्डू की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हेतिमपुर गांव के पथरौलिया बस्ती निवासी सोनी (30) का शव 26 अक्तूबर की सुबह उसी के घर के खपड़ैलनुमा कच्चे मकान के कमरे में लटकता मिला था। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनी का पति गुड्डू बेंगलुरु शहर में नौकरी करता था । उसकी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर उसकी बुआ तेतरा के पुत्र सुकेश से सोनी का संबंध हो गया था। इसकी जानकारी होने पर सुकेश की पत्नी नाराज हो गई थी। दीपावली के पर्व पर तेतरा, सुकेश और उसकी पत्नी मनीषा, सोनी के घर मिलने के बहाने पहुंची और मौका देखकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को रस्सी के सहारे घर के ही खंडहर नुमा कमरे में लटका दिया।

मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के बाद शव लटकाने की रिपोर्ट आई। इस पर कोतवाली पुलिस ने गुड्डू की तहरीर पर धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव निवासी बुआ तेतरा उसके पुत्र सुकेश और सुकेश की पत्नी मनीषा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम दर्ज कर लिया। 

मामले में कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।