चकिया पुलिस ने पकड़े 2 शातिर चोर, 8 मोबाइल हुए बरामद
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आठ चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। ये मोबाइल अलग अलग कंपनियों के बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चकिया पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी पाठशाला विजयपुरवा के पास से दोपहर 1:30 बजे के आसपास दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और जब इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 8 चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अभिषेक पटेल पुत्र विजय बहादुर पटेल और पवन दुबे पुत्र स्व. राम जन्म दुबे है। दोनों मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जफरपुरवा गांव के रहने वाले हैं।
इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिकेश, हरेंद्र यादव और कांस्टेबल दीप चंद, जलभरत यादव और आशुतोष चौधरी शामिल हैं।