पूर्वा एक्सप्रेस के एसी कोच में नाबालिग लड़की से छेड़खानी, बक्सर निवासी नईम अरेस्ट
चलती ट्रेन में 2 बजे रात की घटना
स्टेशन पर जीआरपी ने दबोचा
मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में हुआ पेश
चंदौली जिले में के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन पूर्वा एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार की रात किसी यात्री ने बगल की सीट पर सो रही एक किशोरी के साथ छेड़खानी की कोशिश की थी। इस घटना के बाद तत्काल महिला उसके माता-पिता ने टीटीई के जरिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते हैं जीआरपी ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि डाउन पूर्वा एक्सप्रेस में बिहार के माडल टाउन बक्सर के रहने वाले मोहम्मद नईम ट्रेन के एसी कोच में बक्सर के लिए यात्रा कर रहा था। वहीं इसकी बगल की सीट पर अपने माता पिता के साथ एक 14 साल की किशोरी भी सफर कर रही थी। रात में 1:45 बजे के करीब प्रयागराज से ट्रेन के खुलने पर कोच में सवार नईम बाथरूम गया और वापस आकर किशोरी के साथ छेड़खानी शुरू करने लगा। किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसने धमकी देना शुरू किया। इसके बाद लड़की ने शोर मचाया तो इसकी जानकारी माता-पिता को हो गई।
ट्रेन में चल रहे टीटीई ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर पहले से तैयार थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची, वहां मौजूद जीआरपी के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी के प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसके बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है। चूंकि घटनास्थल प्रयागराज का है, इसलिए मुकदमा वहां रेफर कर दिया जाएगा।