मंगलवार से लापता बच्चे की तालाब में मिली लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से होगी कार्रवाई
 

कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में रहने वाले प्रदीप के ढाई साल के बच्चे की आज गांव के पास ही में स्थित एक तालाब में लाश मिली है।
 

कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव का मामला

प्रदीप का ढाई साल का बच्चा अचानक हो गया था लापता 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में रहने वाले प्रदीप के ढाई साल के बच्चे की आज गांव के पास ही में स्थित एक तालाब में लाश मिली है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह खेलते खेलते तालाब के पास चला गया और वहीं डूब गया है।  लाश मिलने के बाद नाराज गांव के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर कार्रवाई करने की बात कही।

<a href=https://youtube.com/embed/oIgcCsOCZVY?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/oIgcCsOCZVY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मामले में बताया जा रहा है कि प्रदीप का ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष 12 जुलाई की दोपहर लगभग 3:30 बजे के बाद से अपने घर के आस-पास खेलते खेलते कहीं गायब हो गया था। घर परिवार के लोगों ने आसपास खोजने के बाद इस बारे में पुलिस को बताया था। पुलिस ने बच्चे के लापता होने के संदर्भ में गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल भी शुरू की। लेकिन शुक्रवार को गांव के पास स्थित एक तालाब में इस बच्चे की लाश मिली है।

 पुलिस ने बताया है कि स्थानीय लोगों की सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है। बच्चे के शव का 2 डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल गुमशुदगी के दर्ज मामले के बावजूद पुलिस अन्य एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी ने कहा कि बच्चे की लाश मिलने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट के हिसाब से मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी।