सैयदराजा नगर पंचायत के तालाब में मिला लावारिस शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित तालाब में एक युवक का लावारिस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई ।
बता दें कि चंदौली जिले के नगर पंचायत स्थित सैयदराजा नगर पंचायत तालाब में एक युवक का शव तैरते हुए मिला, जिसे आसपास के लोगों ने देखने के बाद इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को दी। वहीं पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पहले तो शिनाख्त कराना चाहा, लेकिन शिनाख्त न होने के कारण इसे तत्काल पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया। ताकि शव की पहचान हो सके।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि सुबह सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव नगर पंचायत के तालाब में तैर रहा है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही कराई जा रही है। शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी । तब तक 72 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा।