बैंक के पास असलहे के साथ पकड़ा गया दीपक, दो कारतूस भी हुए बरामद
पुलिस ने एक शातिर अपराधी की गिरफ्तारी में सफलता पाई
देसी 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी की गिरफ्तारी में सफलता पाई है। रात्रि में चलाए गए अभियान के दौरान पांडेयपुर सेंट्रल बैंक के सामने से एक व्यक्ति को असलहे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बबुरी पुलिस ने बताया है कि बीती रात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गश्त कर रही पुलिस को पांडेयपुर के पास सेंट्रल बैंक के सामने दीपक कुमार गौड़ नाम का एक अपराधी एक देसी 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि दीपक कुमार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर बगही गांव का निवासी है। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल गौरव यादव, अनुज कुमार, कृष्ण कुमार और राहुल खरवार शामिल थे।