ट्रेन के आगे कूदकर धर्मेंद्र राय ने कर ली आत्महत्या, 4 घंटे बाद हुयी पहचान

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव के समीप डाउन लाइन में ओडौली गांव के धर्मेंद्र राय पुत्र स्वर्गीय रामा राय की ट्रेन के से कट कर मौत हो गई।

 
धर्मेंद्र राय की ट्रेन के से कट कर मौत

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव के समीप डाउन लाइन में ओडौली गांव के धर्मेंद्र राय पुत्र स्वर्गीय रामा राय की ट्रेन के से कट कर मौत हो गई।

 आपको बता दें कि शुक्रवार को दोपहर में डाउन लाइन से जा रही मालगाड़ी के सामने एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव की पहचान में जुट गई थी। लगभग 4 घंटे बाद मृतक की पहचान ओडौली गांव के धर्मेंद्र राय पुत्र स्वर्गीय रामा राय के रूप में हुई। 


परिजन थाने पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही में जुटे हुए है। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।