धीना पुलिस को चकमा देकर भागा बाइक चोर, दूसरा साथी अरेस्ट
 

पुलिस को मौके से दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।  फिलहाल पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई है।
 

वाराणसी से चोरी मोटरसाइकिल बरामद

बिहार में बेचने के लिए जा रहे थे दोनों चोर

एक चोर मौके से फरार और दूसरा गिरफ्तार


 चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक को बेचने के लिए ले जा रहे दो शातिर चोरों की घेराबंदी करके गिरफ्तार करने की कोशिश की, जिसमें 1 चोर मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान पुलिस को उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त का नाम विनय कुमार सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह है। यह सकलडीहा कोतवाली के रानेपुर गांव का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है। इसके अलावा मौके से फरार हो गए अभियुक्त का नाम विमल सिंह पुत्र प्रभु नारायण सिंह बताया जा रहा है। यह भी उसी रानेपुर गांव का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 21 साल बताइ जा रही है। इनके पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर और एक हीरो पैशन प्रो बरामद हुई है।

पकड़ी गयी मोटरसाइकिलों में से एक गाड़ी पर वाराणसी जिले का नंबर और दूसरे पर चंदौली जिले का नंबर दर्ज है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर दोनों बाइक चालकों को सकलडीहा से कमालपुर की ओर जाते समय स्वामी शरण पीजी कॉलेज के गेट के पास रोकने की कोशिश की, तो एक बाइक चालक गाड़ी को मोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दूसरा बाइक सवार गाड़ी लेकर कुछ दूर तक भागा, लेकिन बाइक फिसल गयी। इस दौरान वह गाड़ी छोड़कर गेहूं के खेत में भागकर कहीं छिप गया। जिससे पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही। 

पुलिस को मौके से दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।  फिलहाल पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई है। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल को वाराणसी से चोरी किया है और बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।