धीना पुलिस बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ पांच बाइक के साथ दो शातिर चोरों गिरफ्तार

चंदौली जिले के धीना थाना पुलिस द्वारा चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित 2शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा
 

5 मोटरसाइकिल सहित 2शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा

चंदौली जिले के धीना थाना पुलिस द्वारा चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित 2शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा।
बताते  चलें की पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना पुलिस को उस समय सफलता मिली। जब मुखबिर की सूचना पर रेवती कगांव से रैथा की तरफ से दो मोटरसाइकिल  पर बैठकर  रहे थे।  दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसमें बेचने हेतु ले जाया जा रहा है ।


इसकी सूचना पर विश्वास करते हुए सिलौटा नहर की तरफ  चल दिए तथा पुलिया के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर अपने को छुपाते हैं । आने वाले वाहन का इंतजार करने लगे।  थोड़ी देर बाद दोनों व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिल सवार होकर एक ही साथ आते हुए दिखाई दिए।


 मुखबिर के इशारों पर रोकने घेरा डालकर खड़े हो गए और दोनों मोटरसाइकिल चोर पकड़ लिए गए।दोनों मोटरसाइकिल चोरों ने बताया कि हम दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और चोरी हुई मोटरसाइकिल को छुपा  कर रख देते हैं तथा गाहक की तलाश कर उन्हें अच्छे दामों में बेचने में जुड़ जाते हैं ।


 बेचने के लिए रैथा  गेस्ट हाउस की खंडहर में दो मोटरसाइकिल और एक विक्की पुलिस द्वारा बरामद की गई ।इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 48 / 2022 धारा 379, 411 ,413 414 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/dTVFfowpM7s?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/dTVFfowpM7s/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


 इस संबंध में धीना  थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बंसी कुमार पुत्र अरविंद निवासी ग्राम रैथा थाना धीना जिला चंदौली। और दूसरा अभियुक्त विजेंद्र कुमार उर्फ रितिक पुत्र गंगा लाल निवासी ग्राम गुरैनी थाना धानापुर जनपद चंदौली का है।  जिनके खिलाफ धीना थाने व धानापुर थाने में कुल 3 मुकदमे दर्ज हैं । 
इनके पास से 1 पल्सर लाल व काले रंग की जिसकी चेचिस नंबर एमडीएल डी एच डी एच डी जेड जेड यू  सीजे 39405 इंजन नंबर डीएचजीबीयू जे 207 02 ।
2 हीरो हौंडा ब्लू कलर चेचिस नंबर एम बी एल एच ए 10 ई जे 8 Hf 11 893
3  टीवीएस अपाचे 160cc आरटीआर बिना नंबर प्लेट के चेचिस नंबर MD634KE4SF  2669740 स्लेटी कलर 
4 - लाल रंग की टीवीएस एक्सएल की यूपी 65 CW 1119 बरामद की गई ।
संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

5 होंडा शाइन काले रंग कीचेचिस नंबर ME4J C36PGE7010110


 बरामदगी टीम में सम्मिलित थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह धीना थाना प्रभारी प्रभारी ,उप निरीक्षक  सुग्रीव प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक रामनैनन यादव, हेड कांस्टेबल संजय सिंह ,हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल चौहान  तथा कांस्टेबल हरेंद्र यादव सम्मिलित रहे।