ऑनलाइन भेजा शादी का ऑफर, फिर दिव्या पंडित ने ठगे 27 लाख रुपए, ऐसे मुगलसराय से पकड़ी गयी शातिर महिला
 

इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी। आरोप है कि महिला ने युवक से रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। महिला ने युवक से मकान व गहने खरीदने के नाम पर धीरे-धीरे करके लगभग 27 लाख रुपये ऐंठ लिए।
 

 सतना की रहने वाली दिव्या पंडित की कहानी

मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा

शादी के नाम पर फंसा गुजरात का युवक

27 लाख खर्च कराने के बाद फुर्र हो गयी थी महिला

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में किराये के मकान में रह रही एक महिला को गुजरात के सूरत जिले के अमरोली थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इस महिला पर एक युवक को शादी का झांसा देकर 27 लाख ठगी करने का आरोप है।

मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली दिव्या पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित रविनगर स्थित एक मकान में किराये पर रह रही थी। आरोप है कि महिला ने मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से गुजरात के सूरत अंतर्गत अमरोली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को शादी का प्रस्ताव भेजा। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी। आरोप है कि महिला ने युवक से रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। महिला ने युवक से मकान व गहने खरीदने के नाम पर धीरे-धीरे करके लगभग 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद उसने मेट्रोमोनियल साइट से अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी। 

इसके बाद युवक को लगने लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने हादसे की शिकायत अमरोली थाने में की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद महिला की लोकेशन ट्रेस हो पायी। 

 गुजरात की अमरोली पुलिस को महिला का लोकेशन मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में मिली। इस पर बृहस्पतिवार को गुजरात से एक महिला दरोगा व दो कांस्टेबल मुगलसराय कोतवाली पहुंचे। आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दबिश देकर महिला को पकड़ लिया। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मुगलसराय थाना प्रभारी बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला पर शादी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है।