इलिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, गैंगेस्टर एक्ट में था वांछित
 

इलिया पुलिस द्वारा 25 हजार के गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त वीरेंद्र कुमार को दबोचने में सफलता मिली है।   वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
 
25 हजार का इनामी है वीरेंद्र, इलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

  चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा 25 हजार के गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त वीरेंद्र कुमार को दबोचने में सफलता मिली है।   वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके ऊपर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।  

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछितों व वारंटियों के साथ साथ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष इलिया के नेतृत्व में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा प्राप्त अभिसूचना के आधार पर आज मुकदमा संख्या 123/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र विन्ध्याचल निवासी ग्राम सहेडी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को बनरसिया माइनर के आगे नहर पुलिया चकिया रोड बहद ग्राम बेन से गिरफ्तार किया गया है।  

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, सिपाही  रमेश  यादव व अविनाश यादव शामिल थे।