इलिया पुलिस ने देसी तथा अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार 
 

इलिया थाना अंतर्गत पतेरी तिराहा व करवंदिया मोड़ के समीप पुलिस ने कुल 73 सीसी अवैध शराब के साथ बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया है।
 

जारी है बिहार के लिए शराब की तस्करी

अक्सर पकड़े जाते हैं शराब के सप्लायर्स

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत पतेरी तिराहा व करवंदिया मोड़ के समीप पुलिस ने कुल 73 सीसी अवैध शराब के साथ बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया है।  

 आपको बता दें कि इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि चकिया इलिया मार्ग पर पतेरी मोड़ के समीप एक तस्कर झोले में शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तस्कर अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर झोले में 45 सीसी ब्लू लाइन अवैध देसी शराब पाई गई। वहीं लेवा इलिया मार्ग पर करवंदिया मोड़ के समीप मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 28 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।  

   थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर अजयकुमार तथा गोविन्द कुमार दोनों पश्चिम टोला थाना चांद के भभुआ (बिहार) के निवासी है। दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने  बताया कि तस्करों तथा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, पकड़े जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल रमेश यादव, उपनिरीक्षक जयसिंह तथा कांस्टेबल कमला यादव रहे।