यूपी की गाड़ियां चुराकर बिहार में बेंचने वाले दो शातिर बाइक चोर अरेस्ट, ऐसी 6 गाड़ियां बरामद
इलिया व शहाबगंज पुलिस ने बरामद की बाइक
जाकर पहचान सकते हैं अपनी चोरी गयी मोटर साइकिल
दो शातिर चोर भी हैं गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में वाहन चोर गैंग के जनपद में सक्रिय होने के सम्बन्ध में मिली अभिसूचना के आधार पर थाना इलिया एवं शहाबगंज पुलिस की टीम द्वारा अन्तर्राज्जीय शातिर वाहन चोर गैंग को पकड़ा गया है और इनके कब्जे से थाना इलिया पुलिस द्वारा 4 तथा शहाबगंज पुलिस द्वारा 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।
चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वनरसिया नहर माइनर के तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को धर दबोचा तथा उसकी निशानदेही पर तीन अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया। पकड़े गए बाइक चोर ने बताया कि वह इन मोटरसाइकिल्स को अच्छे दाम पर बेच कर अपने परिवार का खर्च चलाता है। वह चोरी की गई गाड़ियों को बिहार में बेचने की तैयारी कर रहा था। इस पकड़े गए बाइक चोर के खिलाफ चंदौली के इलिया और बिहार के चांद थाने में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं शहाबगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुधवार की रात व बबुंदे नाम के एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। यह चंदौली जिले के भूसीकृत पुरवा गांव का रहने वाला है। इसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं और दूसरी गाड़ी उसकी निशानदेही पर बरामद की गयी है। गिरफ्तार किए गए बबुंदे राम ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिलें चोरी करता है और उन्हें और ऊंचे दाम पर बिहार इलाके में ले जाकर बेचने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोर और उसके फरार सहयोगी रामबृक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
फिलहाल गिरफ्तार शातिर चोरों के अन्य साथियों व सहयोगियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। साथ ही साथ इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
गिरफ्तार शातिर चोरों के नाम बबुन्दे राम पुत्र रामजनम राम, निवासी भूसीकृतपुरवा, थाना शहाबगंज और सद्दीक अंसारी उर्फ भोला अंसारी पुत्र मुल्तान अंसारी, निवासी ग्राम चंदा, थाना चाँद जनपद कैमूर बिहार बताया जा रहा है।