खेत में पानी लगाने को लेकर मारपीट में चार घायल, मुकदमा दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार
ढ़ोढ़नपुर में मारपीट में मां बेटियों सहित चार घायल
खेत में पानी लगाने के लिए मारपीट
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत ढ़ोढ़नपुर गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर उत्पन्न विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को मां बेटियों सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ढ़ोढ़नपुर गांव निवासी नरोत्तम प्रसाद की पत्नी गीता देवी ने आरोप लगाया है कि वह रविवार को अपने खेत पर पानी लगाने गई थी उसी वक्त गांव के ही राजेश उसकी पत्नी राधिका उसके पुत्र सचिन तथा सुरेश उसे गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे इसी बीच उसकी पुत्री आकृति, प्रिया तथा पिता शोभनाथ बीच बचाव करने मौके पर आ गए। जिस पर विपक्षी गणों द्वारा गीता देवी, आकृति, प्रिया तथा शोभनाथ को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 151,107,116 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश की गिरफ्तारी कर उप जिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया है।