गाड़ी खड़ा करने के विवाद में हुयी मारपीट, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के साथ बबुरी पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया गया।
 
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के तड़िया गांव में देर रात्रि गाड़ी खड़ा करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नबर पर फोन करके पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के साथ बबुरी पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया गया।

 वहीं घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर धारा 147, 323, 504, 506 के तहत  एक दर्जन से अधिक लोगों पर बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई है।

सूत्रों की माने तो यह लड़ाई आपसी वर्चस्व से जुड़ी बतायी जा रही है। दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।