मुगलचक इलाके में कर्बला की मिट्टी लेने जा रहे जुलूस के दौरान विवाद, 9 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक का मामला
9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू
इस बात को लेकर बढ़ा था विवाद
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक में शनिवार की रात कर्बला की मिट्टी लेने जा रहे जुलूस के दौरान दो समुदायों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही मोबाइल भी छीन लिया। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हालांकि मामले में रविवार को पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अलीनगर मुगलचक में रात को कर्बला की मिट्टी लेने जुलूस के रूप में लोग जा रहे थे। वहीं दूसरे वर्ग के कुछ युवक सड़क किनारे खड़े होकर जुलूस देख रहे थे। किसी बात को लेकर जुलूस में शामिल युवकों से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हुई तो एक युवक संजय गुप्ता घटना की वीडियो बनाने लगा। आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने दूसरे वर्ग के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही वीडियो बना रहे युवक संजय गुप्ता की मोबाइल भी छीन ली। संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने 9 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।
इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।