शराब के नशे में बेटे की हत्या करने का बाप पर आरोप, नाना ने दी थाने में तहरीर
चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत मवई खुर्द गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 8 साल के मासूम की मौत होने के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं मृतक के नाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के नशे में दामाद ने ही अपने पुत्र को पटक कर मार डाला है। पटकने की वजह से बच्चे की आंत फटने से मौत हो गई। इसके बाद घर वाले बगैर पुलिस को सूचना दिये शव का जल में प्रवाह कर दिया गया।
इसके बाद मंगलवार को नाना की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस हत्या की बात से इंकार कर रही है।
सकलडीहा निवासी छोटेलाल का आरोप है कि सोमवार की रात उसका दामाद संतोष राम शराब के नशे में पुत्री से झगड़ा कर रहा था। इसी बीच 8 साल का मासूम संदीप बीच में आ गया और पिता को समझाने लगा। संतोष ने शराब के नशे में संदीप को उठाकर पटक दिया। पेट और आंत में अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
आरोपितों ने बिना बताए ही शव का जल प्रवाह कर दिया। जानकारी के बाद मृतक के नाना छोटेलाल ने पुलिस को सूचना दी। अलीनगर थाना प्रभारी गांव में पहुंचे और आरोपित को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक संदीप कि आंत का पहले से ही इलाज चल रहा था। सोमवार की रात को किसी तरह से गिर गया चोट लगने से उसकी मौत हो गई। अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि घटना के बाबत नाना ने लिखित तहरीर दे दी है। देखना है कि पुलिस मामले में किस तरह की जांच पड़ताल करके कार्रवाई करती है।